रांची, मई 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला 9-11 मई, को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (जेल पार्क) में आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर रविवार को रांची के सभी बंगाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संस्कृतिकर्मियों के साथ यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य और अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष ने की। सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि यह मेला बंगाली संस्कृति का भरपूर समागम होगा। उन्होंने बताया कि 9 मई की सुबह 7 बजे दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर से प्रभातफेरी के साथ बांग्ला मेला का आगाज होगा। प्रभात फेरी में रवींद्र नाथ टैगोर से जुड़ी स्मृति और उनके हर रूप की तस्वीर देखने को मिलेगी। साथ ही, बांग्ला वर्णमाला...