दुमका, अगस्त 15 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बांग्ला सावन के 28 वें दिन गुरूवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में 48 हजार कांवरियों ने बाबा बासुकीनाथ पर पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया। बाबा नागेश की पूजा अर्चना करने के फौजदारी दरबार में देश विदेश के कांवरियों की भीड़ अनवरत जारी है। बांग्ला सौर सावन मास को मानने वाले श्रद्धालुओं में पूर्वोतर के राज्यों से श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कोसी क्षेत्र, दरभंगा, मिथिलांचल और नेपाल सहित विभिन्न राज्यों से भी कांवरियों की भीड़ बासुकीनाथ में जुट रही है। फौजदारी बाबा के दरबार में कांवरियों की भीड़ से श्रावणी मेला का स्वरूप अक्षुण्ण बना हुआ है। बासुकिनाथ मंदिर परिसर और कांवरियों की कतारों में अनवरत बोल बम का नारा गूंज रहा है। भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर परिसर का ...