दुमका, अगस्त 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बांग्ला सावन के 26 वें दिन मंगलवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में 60 हजार कांवरियों ने अरघा के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ पर पवित्र जलार्पण किया। फौजदारी बाबा के दरबार में नागेश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों सहित देश के विभिन्न स्थानों से, श्रद्धालु कांवरियों की भीड़ लगातार जारी है। सौर मास को मानने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ खासी उमड़ रही है। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी कांवरियों की भीड़, बासुकीनाथ में अनवरत जुट रही है। फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ में कांवरियों की भीड़ से चतुर्दिक भक्ति का माहौल पसरा पड़ा है। सर्वत्र बोल बम का महामंत्र गूंज रहे हैं। बासुकिनाथ मंदिर परिसर और कांवरियों के कतार में अनवरत भोलेनाथ के नारे और जय घोष गूंज रहे हैं। मंद...