धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर स्थित लिंड्से क्लब एवं लाइब्रेरी में चल रहे तीन दिवसीय पौष पार्बन मेला के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय कलाकारों बांग्ला लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों की गीतों ने सबका मन मोह लिया। मौके पर निरसा के विधायक अरूप चटर्जी मुख्य अतिथि थे। बंगाल के मशहूर लोकप्रिय लोकगीत गाय निताई वाउल का के गानों का सबने लुफ्त उठाया। मेले में आए आसपास के लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टॉल में लगे स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। मेले में शनिवार को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करायी गई। बच्चों ने मंच पर आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन किया। धनबाद के स्थानीय कलाकार कुशान सेनगुप्त और सिलविया राय ने नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अमलेंद्र सिन्हा ने बताया कि अंतिम दिन अतिथियों की ओर से...