धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के 16 कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स (सेमेस्टर वन) में बांग्ला ऑनर्स की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों में अब तक मात्र चार छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है। अधिकतर कॉलेजों में एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया है। महत्वपूर्ण यह है कि बांग्ला पढ़ाने के लिए तीन अंगीभूत कॉलेजों में एक-एक बांग्ला शिक्षक पदस्थापित हैं। वहीं म्यूजिक में पूरे विश्वविद्यालय में मात्र तीन नामांकन हुआ है। पीके राय कॉलेज में सेल्फ ऐडेड कोर्स इनवॉयरमेंटल साइंस में मात्र एक नामांकन लिया गया है। धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में संस्कृत व उर्दू विषय में नामांकन की स्थिति भी खराब है। अब तक संस्कृत में 25 व उर्दू में कुल 118 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि बांग्ला, म्यूजिक, संस्...