रांची, फरवरी 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय बांग्ला भाषी समन्वय परिषद के अध्यक्ष अभिजीत दत्ता गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से मुलाकात की। उनसे बरकट्ठा विधायक अमित महतो पर अपमानजनक बयान के विरोध में कार्रवाई की मांग की। कहा, विधायक द्वारा बंगाली समुदाय को दलाल कहकर संबोधित करना अत्यंत आपत्तिजनक और अमर्यादित है। बंगाली समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचा है। इससे राज्य के सामाजिक सौहार्द्ध को भी नुकसान पहुंचता है। यह संविधान के अनुच्छेद का भी उल्लंघन करता है। कहा कि झारखंड में 1.2 करोड़ बंगाली भाषी निवास करते हैं। ऐसे अनुशासनहीन आचरण एवं संविधान का पालन नहीं करने वाले विधायक के खिलाफ विधानसभा द्वारा सख्त नियम और निर्देश लागू किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में सुबीर लाहिरी, अभिजी...