रांची, जून 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन ने शनिवार को यूनियन क्लब में रवींद्र-नजरुल संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सर्व भारतीय बांग्ला परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति डॉ शुभ्रा चटर्जी ने की। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत की प्रस्तुति के साथ कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में अशोक विश्वास, तृषा तान्या, नवनीता, सुरोजित, श्रेष्ठा, अभिजय, सुनैना, साम्मो, अट्टया, गौड़ीया, ईशानी, सीजिता, सिंजीनी, पंखुड़ी, सुचेता, सर्बिया, सोमाली, रूबी, दलिया, कोयेली, सुचेता, ऑगनिक आदि कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कलाप्रेमियों का दिल जीता। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की आंचलिक समिति के सभापति और केंद्र की परीक्षा परिषद की सचिव डॉ शिप्रा भट...