घाटशिला, अप्रैल 17 -- घाटशिला। विभूति स्मृति संसद की ओर से आगामी 20 अप्रैल को बांग्ला नव वर्ष पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर विभूति स्मृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने कार्यक्रम के संबंध जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती तथा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल मौजूद रहेंगे । बांग्ला नव वर्ष का कार्यक्रम 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रीमा चटर्जी, मानसी चटर्जी एवं शिल्पी सरकार टीम के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। खड़गपुर के संपा गांगुली एवं अशोक गुप्ता के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जाए...