प्रयागराज, अप्रैल 15 -- बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पोएला बैसाख नववर्ष समारोह हुआ। समिति के मुक्त मंच पर हजारों बंगला समुदाय के लोगों की मौजूदगी में उल्लास के वातावरण में एक-दूसरे को नववर्ष 1432 की गले लगकर बधाई दी गई तो समारोह का शुभारंभ शंख ध्वनि से हुआ। विशिष्ट अतिथि मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के सीईओ आशेष चट्टोपाध्याय के साथ डॉ. अमिताभ घोष ने मंच साझा किया। एसोसिएशन के सचिव शंकर चटर्जी ने सालभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेधावियों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. असीम मुखर्जी ने नववर्ष की सभी को बधाई दी। पश्चिम बंगाल की प्रख्यात गायिका अनुष्का पात्रा ने मशहूर बांग्ला गीतों 'आमारो परानो जाता चाए, 'ना मोनो लागे ना, 'ना जेयो ना रोजोनी एखोनो बाकी की प्रस्तुति की त...