धनबाद, अप्रैल 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बंगाली कल्याण समिति की ओर से पोईला वैशाख व बांग्ला नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। इसकी की शुरुआत जेसी मल्लिक रोड से हुई। पार्क मार्केट, हीरापुर बाजार समिति, शक्ति मेडिकल से होते हुए हरि मंदिर में का समापन हुआ। इस दौरान महिला, युवतियां और बच्चियां पारंपरिक परिधानों में नृत्य-संगीत करते हुए इसमें शामिल हुए। इस दौरान महिलाएं पारंपरिक लाल पाड़ की सफेद साड़ी और पुरुष कुर्ता-पाजामा पहने थे। इसमें धनबाद के विशिष्ट संगीत शिल्पी इंद्रजीत चटर्जी, अरुण बनर्जी, श्याम बनर्जी शामिल थे। साथ ही कुशान सेनगुप्ता, अरिजित बनर्जी, निर्झर बक्शी, राजदीप चटर्जी एवं अनुश्री बनर्जी ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। इसमें धनबाद के छह नृत्य विद्यालय के बच्चे शामिल थे। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन ...