नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद देश में एक बार फिर गंभीर अस्थिरता का माहौल बन गया है। इस फैसले के विरोध में शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। साथ ही पार्टी ने ICT के फैसले को पूरी तरह अवैध और राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देते हुए 30 नवंबर तक देश के सभी जिलों और उपजिलों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, रैली और प्रतिरोध मार्च का आह्वान किया है। अवामी लीग ने अपने आधिकारिक बयान में मुहम्मद यूनुस को 'अवैध सत्ता हड़पने वाला' और 'हत्यारा-फासीवादी' बताते हुए कहा कि यह तथाकथित कोर्ट यूनुस गुट द्वारा केवल शेख हसीना और अवामी लीग को आगामी चुनाव से...