नई दिल्ली, मई 19 -- सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, किटेक्स गारमेंट्स, डोनियर इंडस्ट्रीज और रेमंड जैसे टेक्सटाइल स्टॉक्स सोमवार को 10 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल स्टॉक्स में यह तेजी सरकार के एक फैसले की वजह से आई है, जिसका सीधा फायदा घरेलू टेक्सटाइल इंडस्ट्री को होगा। भारत सरकार ने लैंड रूट्स के जरिए बांग्लादेश से आयात पर पाबंदी लगा दी है। इस बैन से घरेलू टेक्सटाइल सेक्टर को 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त बिजनेस मिलेगा। 10% तक उछल गए कंपनियों के शेयरसियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 10 पर्सेंट उछलकर 797.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, डोनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 123.80 रुपये पर बंद हुए। किटेक्स गारमेंट्स के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के...