कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल से सटे हिली बॉर्डर से साहेबगंज के l बरहेट तक हथियार तस्करों का मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है l लाभा और आमदाबाद के रास्ते अर्धनिर्मित हथियार और पार्ट पुर्जा बरारी, आमदाबाद और कुरसेला के दियारा इलाकों में डंप किया जाता है l बाढ़ के पानी का फैलाव होने और नदी का जलस्तर अधिक होने से जलमार्ग में पुलिस गश्त कम होने का लाभ हथियार तस्कर उठाते हैं l स्थानीय स्तर पर ही अर्धनिर्मित हथियारों और पार्ट पुर्जे की असेंबलिंग कर देसी पिस्टल, बन्दूक सहित अन्य हथियार तैयार किया जाता है l तैयार हथियारों की तस्करी मुंगेर के रास्ते की जाती है l आर्म्स तस्करी के इस काले कारोबारों में स्थानीय अपराधी सहित झारखंड और बंगाल के अपराधी गिरोह भी शामिल हैं l मुंगेर से अर्धनिर्मित हथियारों की खेप पीरपैंती के रास्ते कट...