नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सीमा के साथ पूर्वोत्तर में बांग्लादेश सीमा पर रेलवे ट्रैक, स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बांग्लादेश सीमा के सामानांतर मौजूद रेलवे ट्रैक की 24 घंटे पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारा और ट्रेन में यात्रियों सहित रेल तथा सरकारी कर्मचारियों की गहन तलाशी सुनिश्चित करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बांग्लादेश सीमा के सामानांतर रेलवे ट्रैक की दिन रात पेट्रोलिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी जीआरपी और बीएसएफ के कंधों पर होगी, जबकि रेलवे सुरक्...