किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज। भारत - बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से बीएसएफ ने 3 बांग्लादेशी और एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत उत्तर दिनाजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में की गई। बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठी भारत में दस्तक देने की कोशिश में लगे थे लेकिन बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से तीन बांग्लादेश नागरिक को दबोच कर पूछताछ शुरू किया। वहीं उनके साथ गिरफ्तार भारतीय युवक से भी पूछताछ की गई। बीएसएफ जवानों ने तलाशी लेने पर उनके कब्जे से टेपेंडाजोल टैबलेट-150 स्ट्रिप, डेरोबिन टैबलेट-6 नग, कोडीन आधारित फेंसेडिल सिरप-782 बोतलें, मोबाइल फोन 5, एडेप्टर 2 बरामद किए गए हैं। वहीं गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच के लिए एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया...