नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario- एशिया कप 2025 के अभी 5 ही मैच हुए है, मगर 4 टीमों पर अभी से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार, 13 सितंबर को टूर्नामेंट का 5वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट की पहली हार है, इसके बावजूद उन पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश ही नहीं उनके अलावा 3 और ऐसी टीमें हैं जो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है, वहीं अन्य 4 टीमों को सुपर-4 का टिकट मिल सकता है। आईए समझते हैं किस टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए क्या-क्या करना होगा? यह भी पढ़ें- SL की जीत से एशिया कप पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, 2 टीमों पर मंडर...