नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत के पड़ोसी देश म्यामांर में चल रहे संकट के बीच कई हजार शरणार्थी सीमावर्ती राज्य मिजोरम में घुस आए हैं। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी देश में दो जुंटा विरोधी सशस्त्र समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद हजारों की संख्या में शरणार्थी पूर्ववर्ती राज्य मिजोरम की सीमा में दाखिल हो गए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि म्यांमार में संकट बढ़ रहा है क्योंकि वहां पर उत्तर-पश्चिमी चिन राज्य में रणनीतिक नियंत्रण के लिए लगातार दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच में संघर्ष चल रहा है। चिन नेशनल डिफेंस फोर्स और चिनलैंड डिफेंस फोर्स लगातार एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से अभी तक करीब 4 हजार शरणार्थी सीमा पार करके भारत में...