नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Ajit Doval: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एनएसए अजित डोभाल ने देश की सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने सरकार की शक्ति को राष्ट्र की शक्ति बताते हुए कहा कि कमजोर सरकार और बिखरा हुआ समाज लोकतंत्र के पतन का कारण बनते हैं। डोभाल ने जोर देकर कहा कि किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा और उसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक प्रभावी सरकार और शासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी देश के भविष्य को आकार देने के लिए उसकी स्थिरता जरूरी है, और स्थिरता सुनिश्चित करने में सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सरदार पटेल स्मारक में लोगों को संबोधित करते हुए डोभाल ने कहा, "मैं एक सुरक्षा अधिकारी के तौर पर शासन प्रक्रिया के प्रति अपना दृष्टिकोण आपके सामने रखता हूं। मेरा मानना है कि शासन राष्ट्र निर्म...