ढाका, अक्टूबर 23 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में छात्र संगठन, जिसे जुलाई-अगस्त के विद्रोह का 'मास्टरमाइंड' कहा जाता था, अब ताश के महल की तरह ढहने लगा है। ढाका के दैनिक अखबार प्रथम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने छात्र आंदोलन के दो प्रमुख सलाहकारों से उनके पदों से इस्तीफा मांग लिया है। यह फैसला मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके पूर्व सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के तीव्र विरोध के बाद लिया गया, जो छात्र नेताओं द्वारा गठित नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के प्रति इन सलाहकारों के कथित पक्षपात पर सवाल उठा रहे थे।घिरी हुई यूनुस सरकार ने छात्र नेताओं से इस्तीफा मांगा प्रथम अलो को सूत्रों ने बताया कि यूनुस सरकार ने सूचना एवं प्रसारण सलाहकार महफूज आलम और स्थानीय सरकार सलाहकार आसिफ महमूद ...