बगहा, दिसम्बर 31 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार बंगाली समिति बेतिया शाखा के तत्वाधास में बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदू परिवारों पर जुल्म और अत्याचार के प्रतिरोध में एक बैठक कर निंदा प्रस्ताव किया गया। समिति के राज्य संयोजक डॉ. मदन बनिक ने कहा कि हमारे हिंदू भाई,रिश्तेदार जो देश विभाजन के बाद अपने जन्म स्थान से प्रेम -बंधन के कारण वहां रह गए,आज उन हिंदू अल्पसंख्यक परिवारों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। वहां की सरकार मुक -दर्शक बनी हुई है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि हमारे इन हिंदू परिवारों की सुरक्षा के विषय में विचार करें।इस निंदा प्रस्ताव में बेतिया शाखा के अध्यक्ष विपुल भट्टाचार्य, सचिव राधकांत देवनाथ, सदस्य भास्कर भौमिक, अमित बनिक,महेश कर,उमेश देवनाथ,मुन्ना, राम प्रकाश चौधरी आलोक बनीक़, सरोज देवनाथ मंगल देवनाथ,आदि उपस्थित थे...