बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में हिंदू समाज के प्रति निरंतर हमले व एक युवक की निर्मम हत्या के विरुद्ध हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला फूंका। रविवार सुबह खानपुर जागरण मंच के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ता लाला राम शरण दास स्कूल में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर चिंता व्यक्त की। जिसके बाद कार्यकर्ता बांग्लादेश का पुतला लेकर स्कूल रोड, मुख्य बाजार, शहीद पार्क होते हुए बुलंदशहर बस स्टैंड पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान डॉ. वीरेंद्र लोधी, पुलकित शर्मा, ललित कुमार, कैलाश कुमार, आकाश कुमार, अनमोल सैनी, सोनी, भारत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...