ढाका, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आगामी राष्ट्रीय चुनावों और जुलाई चार्टर जनमत संग्रह को 'पॉलिटिकल सुसाइड' बताते हुए मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी आलोचना की है और आगामी चुनावों को 'गैर-कानूनी' बताया है। आवामी लीग ने तर्क दिया कि प्रतिबंध के बाद भी वह देश की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध पार्टी है, जिसका दावा है कि उसे कुल मतदाता के 60 प्रतिशत ज्यादा का समर्थन है, इस तरह देश के ज्यादातर मतदाताओं को अपने आप वोट देने का अधिकार नहीं है। पार्टी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "यह कोई चुनाव नहीं है, यह डेमोक्रेसी का एग्जीक्यूशन है। कोई भी सरकार जो अपने मुख्य विरोधी को बैलेट से हटा देती है, वह वैधता का दावा नहीं कर सकती।" पार्टी ने मुख्य सलाहकार पर देश की राजनीतिक-कानून...