सीवान, दिसम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। िबांग्लादेश में हिन्दू युवक की निर्मम हत्या व हिन्दू समाज पर लक्षित हिंसा ने आमजनमानस को आक्रोशित कर दिया है। इसके विरोध में लोग सड़क पर उतर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बढ़ते विरोध के बीच विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में शहर के गांधी मैदान से हजारों कार्यकर्ता जुलूस निकाल शहर के जेपी चौक पहुंचे। यहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए गए। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू युवक की निर्मम हत्या व हिन्दू समाज पर लक्षित हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है। एक हिन्दू युवक की यह अमानवीय हत्या कोई अकेली घटना नहीं, बल्कि पूरे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती असुरक्षा, भय व व्यवस्थित उत्पीड...