प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में पेट्रोल डालकर हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की हत्या वहां के अल्पसंख्यकों के लिए भयावह है। इसके पहले वहीं दीपूचंद्र दास की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। केंद्र सरकार को तत्काल बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए कठोर कूटनीतिक प्रयास शुरू करना चाहिए। यह बातें राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने रविवार को लालगंज कैंप कार्यालय पर कही। उन्होंने कहा कि विदेश नीति में अपरिपक्वता व लचर होने के कारण पड़ोसी देशों में भी नीतिगत समन्वय का अभाव उत्पन्न हो गया है। बुलंदशहर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना शर्मनाक है। इससे पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथधाम में दर्शन पूजन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर और कैंप कार्यालय पर...