अररिया, दिसम्बर 24 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बांग्लादेश में हुई हिन्दू की हत्या के खिलाफ नेपाल के विराटनगर में विरोध मार्च निकला। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद युवा विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विराटनगर के पंचमुखी मंदिर प्रांगण से निकली इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल हुए। इनके हाथों में तख्यिां थी और स्लोगन लिखे थे। विरोध मार्च के दौरान युवाओं ने बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। बता दें कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या की घटना के बाद हर तरफ रोष का माहौल है। भारत ही नहीं अब हर जगह बांग्लादेश की निंदा हो रही है। बिराटनगर में युवाओं ने विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू सम्राट सेना के बैनर तले विरोध प्रदर्शन क...