लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर सिन्धी समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है। बुधवार को आयोजित सिन्धु सभा की बैठक में सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी व कोषाध्यक्ष श्याम कृषनानी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर दुख जताया। उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की। बैठक में सिंधी समाज के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एसआईआर फार्म नहीं भरा है उनसे फार्म भर कर जमा करने की अपील की गई। बैठक में सुरेश छबलानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, नीरज राजपाल, दिनेश रायचंदानी, पुनीत लालचंदानी, सुशील गुरनानी सहित पंजाबी समाज के अनिल बजाज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...