किशनगंज, जनवरी 5 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय (हिन्दुओं) पर हो रहे कथित हमलों और युवक दीपु चन्द्र दास की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में रविवार शाम किशनगंज जिले के बहादुरगंज स्थित एलआरपी चौक पर स्थानीय युवकों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। साथ ही बांग्लादेश के प्रशासक का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरू कुमार दास ने की। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इन्हीं घटनाओं के विरोध में बहादुरगंज के युवकों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च के दौरान युवकों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग क...