लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू महासभा व अन्य संगठन के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। अखिल भारत हिन्दू महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हत्याओं, जबरन धर्मांतरण, मन्दिरों में विध्वंस और महिलाओं के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश से आ रही मीडिया रिपोर्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वहां पर मानवीय अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू नागरिकों की जान, धर्म और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चा...