सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- गंगोह। बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसख्ंयकों पर हो रहे अत्याचारों दीपू चन्द्र दास व अन्य हिन्दु युवकों की हत्या, मां बहनों पर होने वाले जुल्म ज्यादतियों से गुस्सायें हिन्दुसेवा सुरक्षा संघ के बैनर तले जबरदस्त प्रदर्शन किया और बंगलादेश का पुतला फुंका। रोहित प्रधान के नेतृत्व में सडकों पर उतरकर शिवचौक पर एक़ित्रत युवाओं ने बंगला देश के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की, बंगलादेश के पीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजारों से होते हुए सहारनपुर बसस्टेण्ड पहुंचें, और बंगलादेश के पुतलें में आग लगा दी। रोहित प्रधान ने भारत सरकार के साथ ही विपक्षी नेताओं से बंगलादेश की कडे शब्दों में निदा करने और अर्न्तराष्टीय स्तर पर हिन्दुओं पर जुल्म ज्यादतियों के खिलाफ माहौल बनाने की मांग की। विरोध प्र...