सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल काशी प्रांत रेणुकूट की बैठक रविवार देर शाम जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में म्योरपुर पंचायत भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम-माता सीता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बैठक में काशी प्रांत के नौ प्रखंडों से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, धार्मिक स्वतंत्रता के हनन और मानवाधिकार उल्लंघन पर गहन चर्चा हुई। विहिप जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ संगठित रूप से आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। हमें एकजुट होकर इन मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर लाना होगा। वक्ताओं ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों...