प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले से संत समाज आहत है। प्रयागराज के माघ मेले में आए संतों ने कहा किसी भी हिन्दू के साथ हिंसा बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से पत्र लिखा भी गया है। सोमवार को पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत गंगा पूजन से हुई। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी न्यास के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी से बात की गई तो उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात रखी। अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि इस मामले पर केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह खुद बहुत गंभीर हैं। उन्होंने भी इसके लिए केंद्र से बात की थी। इसलिए संतों को इस विषय पर बहुत नहीं बोलना है, लेकिन हिन्दुओं की चिंता तो है ही। प्रयागराज को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की बात पर संतों ने क...