लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।बांग्लादेश में निर्दोष श्रमिक दीपू दास को जिंदा जलाने की अमानवीय घटना और वहां रह रहे हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में जय श्रीराम समिति के तत्वावधान में बुधवार शाम थाना चौक, भंडरा में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश सरकार और उसके मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। निर्दोष लोगों की हत्या, घरों और दुकानों को जलाने तथा भय का माहौल पैदा करने की घटनाएं न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि पूरे सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह घटनाएं अब किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर हस्तक्...