गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। बांग्लादेश में दीपू चंद्री दास व अमित मंडल की नृशंस हत्या के विरोध में श्रीपुर स्थित बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह बंगाली समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने यूनुस खान का पुतला दहन कर घटना की निंदा की। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे बंगाली कॉलोनी निवासी किसन दास ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की इस प्रकार हत्या होना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी आघात है। उन्होंने इसे क्रूरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज को शर्मसार करती हैं। किसन दास ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर...