नई दिल्ली | आशीष सिंह, दिसम्बर 29 -- पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या के बाद से भारत में उबाल है। देश के लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा है। इन दो हत्याओं का असर पकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों पर भी पड़ा है। हत्या के विरोध में हिंदू शरणार्थियों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। सभी उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास की ओर बढ़ रहे थे,लेकिन उन्हें रोक दिया गया। विस्थापित हिंदुओं का कहना है कि इस हृदयविदारक और अमानवीय घटना से संपूर्ण समाज में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...