बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। बांग्लादेश में हिंदू नागरिकों पर हो रहे अत्याचार और दीप दास की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को बुलंदशहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर के काला आम चौराहे पर एकत्र होकर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश सरकार प...