संभल, दिसम्बर 24 -- बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शंकर कॉलेज चौराहे पर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल हो रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन पर संज्ञान लिया जाना चाहिए। विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भारत शांति और सौहार्द में विश्वास रखने वाला देश ह...