मथुरा, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व हिंदू युवक की हत्या के विरोध में गुरुवार को पूर्वाह्न राधारानी की नगरी में विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंदू आक्रोश यात्रा निकाली। इसमें विहिप के कार्यकर्ता बंग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में रैली आयोजित की गई। रैली चतुर्भुजी मंदिर से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए मेरा प्यारा बरसाना गेट पहुंची। जहां पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ता दीपू के बलिदान से क्रांति की ज्वाला भड़केगी, बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ-कट्टरपंथियों को मार भगगाओ, मोहम्मद युनुस होश में आओ आदि के नारे लगाते ...