गुमला, दिसम्बर 27 -- पालकोट, प्रतिनिधि। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पालकोट में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से रैली निकाली, जो बस स्टैंड तक पहुंची। बस स्टैंड के समीप बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेशी को बाहर करो, बांग्लादेश मुर्दाबाद और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।भाजपा की ओर से रविवार को पूरे पालकोट में पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। बंद को लेकर बाजार,बस स्टैंड सहित सभी प्रत...