हरिद्वार, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में हिंदू युवक की बर्बर हत्या के विरोध में शिवसेना ने मंगलवार को हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में शिवसैनिक सड़क पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसे शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने भारत सरकार से मांग उठाई कि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और जो असुरक्षित हैं, उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाए। साथ ही, भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान कर उनको वापस भेजा जाए। उन्होंने चेताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में आकाश शर्मा, सरदार प्रगट सिंह, मोहित गुर्जर, सोनू धीमान, प...