अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज नगर इकाई के नगर सहमंत्री अनिकेत साह , कॉलेज अध्य्क्ष सूर्यानंद ऋषि के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में मंगलवार की संध्या फारबिसगंज स्टेशन चौक के समक्ष बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, बांग्लादेशी युनूस सरकार मुर्दाबाद, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रकट कर स्पष्ट संदेश दिया गया कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व विभाग...