मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदूओं के ऊपर हो रहे हमले, उत्पीड़न, अत्याचार और निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के सुरहुरपुर बाजार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करके जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। साथ ही साथ भारत सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग उठाया। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश की युनुस सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। कहा कि यदि समय रहते अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो स्थिति और भयानक हो सकती है। भारत सरकार से मांग किया कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्या...