अयोध्या, दिसम्बर 27 -- पूरा बाजार,संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू जनमानस पर हो रहे और दीपचंद दास की इस्लामिक कट्टरपंथी द्वारा जलाकर हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रसूलाबाद बाजार के चौराहे पर बांग्लादेश के यूनुस खान का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विहिप के प्रखंड मंत्री अनमोल ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं को सुरक्षित न रख कर कट्टरपंथी का समर्थन कर रही है। आक्रोश को प्रदर्शित करने में विहिप के जिला सामाजिक सुरक्षा प्रमुख शशिपाठक, विभाग सह मंत्री जितेन्द्र, जिलाध्यक्ष उदयभान, जिला संगठन मंत्री आलोक,उपाध्यक्ष रामेंद्र, अरुण, राम जियावन, मंत्री लाल शर्मा, सहमंत्री ललित, प्रभाकर, छविनाथ दीपक हर गोविन्द, ललित तिवारी,नीरज राना, राघवेंद्र प्रताप तिवारी, वन्दना, संगीता, अनुराग तिवारी, दुर...