घाटशिला, दिसम्बर 25 -- मुसाबनी। बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बुधवार देर शाम जन आक्रोश रैली निकाली और वहां की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश का पुतला दहन किया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष जिला मंत्री गणेश नायर ने किया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता भारत माता के जयकारों के बीच बंगलादेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया। बंगलादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने मुसाबनी बस स्टैंड व बाजार से जन आक्रोश यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फ...