रामपुर, दिसम्बर 27 -- विश्व हिंदू महासंघ भारत की ओर से जिलाध्यक्ष योगेश सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और देश में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आवाज उठाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बंगलादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। पदाधिकारियों के द्वारा शहर के आंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर बांग्लादेश की सरकार का पुतला भी फूंका गया और वहां की सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...