बदायूं, दिसम्बर 24 -- उघैती, संवाददाता। गांव खितौरा में ग्रामीणों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राचीन देवी मंदिर प्रांगण में बांग्लादेश के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने दीपू दास की निर्मम तरीके से की गई हत्या का जिक्र करते हुए इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मार्च में निकला ओर जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सुनील राणा, वीर प्रताप सिंह, नितिन कुमार, अंकित दीक्षित, तेजेंद्र सोलंकी, योगेश गिरी,दीपक गुप्ता, रवि सिंह...