भागलपुर, दिसम्बर 26 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने मनसकामनानाथ चौक पर प्रदर्शन किया। वहां के शासन प्रमुख मो. युनुस का पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. एसएन मिश्रा ने कहा कि शासन प्रमुख मो. युनुस के कार्यकाल में बांग्लादेश में हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हो रहा है। जिसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमलोगों की मांग है कि भारत सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय ले और इस पर कार्रवाई करे। प्रदर्शन में सुमित कुमार, रोहित कुमार, पंडित अशोक, बलराम, राजा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...