गुमला, दिसम्बर 26 -- सिसई, प्रतिनिधि। बांग्लादेश में हिंदुओं की कथित निर्मम हत्या और लगातार हो रही हिंसा के विरोध में सिसई में 29 दिसंबर को सम्पूर्ण बंद और जन आक्रोश रैली निकाले जाने का ऐलान किया गया है। यह घोषणा सिसई हिंदू समाज की ओर से की गई है। इस संबंध में मुकेश श्रीवास्तव, मनीष बाबू, पंकज साहू और रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, जो अब छुपे हुए नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में बांग्लादेश में धर्मविशेष के सैकड़ों लोगों द्वारा दलित हिंदू समाज के दीपू चन्द्र दास की निर्मम हत्या कर दी गई तथा पूरे बाजार को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को दर्शाती है।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इस तरह की हिंसा और बर्बरता पर अब चुप नहीं बैठ...