उन्नाव, दिसम्बर 20 -- शुक्लागंज, संवाददाता।बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या और हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ शनिवार को मिश्रा कॉलोनी स्थित पुराना गंगा पुल के पास व्यापारियों ने मां गंगा चौक पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश की निंदा करते हुए नारेबाजी की। व्यापारी नेता रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं, बच्चों और व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे भारतीय व्यापारी सहन नहीं करेंगे। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के तत्काल उपाय करने और बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की। इस प्रदर्शन में गौरव गुप्ता, रविंद्र पाल, हरि जी, सुंदर लाल सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...