लखनऊ, जनवरी 9 -- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी 11 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के खिलाफ मांग पत्र भेजा जाएगा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को भारत की धरती से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक पूरी तरह से चुप हैं। सवाल यह है कि आखिर प्रधानमंत्री की यह चुप्पी क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ...