कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे सुनियोजित हमले और दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोश मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद चौक पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकारों का दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं आदि नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह और जिला संयोजक राणा सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह मानवता पर कलंक है। दीपू चंद्र दास के साथ हुई क्रूरता ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन विडंबना यह है कि वैश्विक मानवाधिकार संगठन इस पर मौन साधे हु...